फांसी के फंदे में झूलता मिला लिव-इन-रिलेशन में रह रही युवती का शव…शादीशुदा व तीन बच्चों के पिता के साथ चल रहा था प्रेम संबंध…

Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: January 23, 2025

सरगुजा// सरगुजा जिले के ग्राम सानीबर्रा में लिव-इन-रिलेशन में रह रही युवती का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला। युवती पहले से शादीशुदा व तीन बच्चों के पिता के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। युवक की पत्नी अपने पति एवं युवती से लगातार विवाद कर रही थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया गया है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत सानीबर्रा के सुखरी भंडार में सुमार साय गोंड के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही युवती जानकी टेकाम (23) का शव बुधवार की रात करीब 10 बजे घर में फांसी में झूलता मिला। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का सुबह पंचनामा कराया गया और इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

तीन माह से थे लिव-इन-रिलेशन में सुमार साय गोंड पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। सुमार साय का ग्राम लक्ष्मीपुर (कठमुडा) की रहने वाली जानकी टेकाम से प्रेम संबंध बन गया। नवंबर 2024 में जानकी टेकाम को सुमार साय अपने साथ घर सुखरी भंडार ले आया और वहां अपनी पत्नी परमेश्वरी गोंड व तीन बच्चों के साथ रखा था।

रात में कमरे में झूलता मिला शव बुधवार को ग्राम सुखरी भंडार में ग्रामीण छेरता का त्यौहार मना रहे थे। सुमार साय की पत्नी परमेश्वरी गोंड शाम सात बजे बच्चों को घर में सुलाकर गांव में लोहड़ी कार्यक्रम देखने गई हुई थी। सुमार साय गोंड और जानकी टेकाम घर में ही थे।

रात 9.30 बजे जानकी का शव घर में फांसी में झूलता देख इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। गुरुवार सुबह शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उसके नाक से खून निकला हुआ था। उसका आधा पैर चारपाई से टिका था।

प्रथम दृष्टया आत्महत्या, पीएम रिपोर्ट का इंतजार उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले में युवती के परिजनों एवं सुमार साय के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।