कोल साइडिंग में कोयला लदे ट्रक में लगी आग…शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा की आशंका..चालक ने कूदकर बचाई जान…

Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: January 23, 2025

कोरबा// कोरबा के मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयला लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना में ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास खड़े अन्य ट्रक चालकों ने अपने वाहनों को सुरक्षित दूरी पर ले जाकर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। हालांकि दमकल को सूचना दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही तेज लपटों में ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

कोरबा के मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयला लदे ट्रक में अचानक आग लग गई थी।

कोरबा के मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयला लदे ट्रक में अचानक आग लग गई थी।

ट्रक चालक की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

ट्रक चालक पुनिराम ने बताया कि वह कोयला लोड करके मानिकपुर खदान के सीएचपी साइडिंग में खाली करने जाने वाला था। जैसे ही वह ट्रक स्टार्ट करने वाला था, अचानक वाहन में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही चालक ने तत्काल कूदकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, SECL मानिकपुर खदान के कांटा नंबर 3 पर खड़े कोयला से लदे ट्रक में आगजनी की घटना हुई है। घटना में ट्रक चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

कोई जनहानि नहीं

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और चालक का बयान दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से खदान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन किसी जनहानि की सूचना नहीं है।