राजस्व मंत्री ने खम्हरिया भेंजी टीम, महापौर की कुसमुण्डा जीएम को खरी-खरी…ग्रामीणों के हित में ठोस निर्णय नहीं आने तक एसईसीएल का काम रहेगा बंद…
कोरबा। बीते माह भर से एसईसीएल कुसमुण्डा प्रबंधन द्वारा ग्राम खम्हरिया में खदान प्रभावितों के बसावट के लिए जमीन समतलीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, यहां के ग्रामीण अपनी लंबित मांगों को लेकर अपने स्तर पर इस कार्य का विरोध जता रहें हैं, इसके बावजूद कुसमुण्डा प्रबंधन प्रशासन की मदद से कार्य को बेखौफ…