
युवक को ढूंढने प्रशासन ने मोड़ा नदी का रुख:अंडर-वाटर कैमरा लगाया, टनल से निकाला पानी; बलरामपुर में 12 दिन बाद मिला शव…
बलरामपुर//छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में गागर नदी में डूबे युवक का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। युवक की तलाश के लिए प्रशासन ने नदी का रुख मोड़ दिया। पानी निकालने के लिए मोटर का इस्तेमाल किया गया और अंडर वाटर कैमरे की मदद ली। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। ग्राम धंधापुर निवासी पहाड़ी…