कार ने ट्रक को मारी टक्कर, पत्नी की मौत: कोरबा में हादसे में पति के सिर और पैर में चोट, हालत नाजुक…

कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा में तेज रफ्तार कार ने नेशनल हाइवे के घाट पर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति रोहित अग्रवाल की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई है। पूरा मामला पोड़ी उपरोड़ा के लाल घाट का है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार पति-पत्नी सूरजपुर से रायपुर अपने घर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद दोनों को डायल 112 की मदद से पोड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

112 और बांगो पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

बताया जा रहा है कि लालघाट पर ओवरलोड ट्रक धीमी गति से घाट में चढ़ाई कर रहा था। पीछे से ट्रक के धुएं की वजह से अंधेरे में कुछ समझ नहीं आया और हादसा हो गया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना 112 और बांगो थाना पुलिस को दी।

लालघाट पर ओवरलोड ट्रक को कार ने मारी टक्कर।

लालघाट पर ओवरलोड ट्रक को कार ने मारी टक्कर।

पुलिस ट्रक और ड्राइवर को खोज रही

बांगो पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पत्नी ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। घटना के बाद ट्रक फरार ड्राइवर ट्रक लेकर फरार है। पुलिस ट्रक और ड्राइवर को खोज रही है।