दूर-दराज से आए लोगों की आस और नगरवासियों का विश्वास बना NKH कटघोरा..
कोरबा। न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) कटघोरा ने अपनी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं और खासकर आपात चिकित्सा सुविधा के बीते काफी कम वक्त में नगर के अग्रणी चिकित्सालय की श्रेणी हासिल कर ली है। यही वजह है जो दूर दराज से आए मरीजों के लिए आस तो कटघोरा नगरवासियों के विश्वास का प्रतीक यह अस्पताल बन चुका…