
जुआ खिलाने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार: फरसगांव मेले में लोगों को खिला रहे थे जुआ; 29 हजार रुपए, कार और बाइक जब्त…
कोंडागांव// कोंडागांव जिले में मंगलवार रात साइबर पुलिस ने ओडिशा के जुआ खिलाने वाले खुड़खुड़ी गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दिनों फरसगांव थाना इलाके में मेला चल रहा है, जहां ओडिशा का खुड़खुड़ी गैंग भी पहुंचा हुआ है। गैंग गांव के लोगों को जुआ खिला रहा था।…