बिलासपुर में युवक पर बरसाए लात-घूंसे: बेरहमी से पिटाई कर बाइक और मोबाइल लूटा, पुलिस ने लिखी चोरी की FIR…

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 3, 2024

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब लेने जा रहे ड्राइवर युवक की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। बदमाश उसे जमीन पर गिरा कर लात-घूंसों से पिटाई कर रहा है, जिसके बाद उसकी बाइक और मोबाइल भी लूट लिया। इस घटना में युवक घायल हो गया। इधर, पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। वहीं, इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश उसकी पिटाई करते नजर आ रहा है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

खैरागढ़ जिले के छुई खदान गंडई के कोपेभांठा का रहने वाला गुलशन राजपूत कुदुदंड में रहता है। वह यहां गाड़ी चलाने का काम करता है। घटना बीते 30 मार्च की देर रात की है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी बाइक क्रमांक CG08AY 8815 में सवार होकर मंगला स्थित शराब दुकान शराब खरीदने जा रहा था। शराब दुकान के पास ही उसे एक अनजान युवक ने पकड़ लिया। इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे युवक बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह घायल पड़ा था। उसकी बाइक और मोबाइल भी गायब मिला।

बदमाश ने युवक पर चलाए लात-घूंसे और कर दिया घायल।

बदमाश ने युवक पर चलाए लात-घूंसे और कर दिया घायल।

मारपीट से घायल युवक पहुंचा थाने, पुलिस ने लिखी चोरी की FIR
इस घटना के दूसरे दिन गुलशन अपना इलाज कराने के बाद शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचा। यहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी। लेकिन, पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ। लिहाजा, पुलिस ने उसकी शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
ड्राइवर युवक की लात-घूंसों से पिटाई का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को जमीन पर गिरा कर बदमाश लात-घूंसों से पिटाई करते नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने बदमाश की न तो पहचान कर पाई है और न उसकी जानकारी जुटा पाई है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहा है।

बेहोश होते तक बेरहमी से की पिटाई फिर की लूटपाट।

बेहोश होते तक बेरहमी से की पिटाई फिर की लूटपाट।

CCTV वीडियो लेकर पहुंचा IG ऑफिस
घायल गुलशन राजपूत पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर IG ऑफिस पहुंचा। वह अपने साथ सीसीटीवी वीडियो भी लेकर गया था। उसका कहना है कि उसके साथ मारपीट किया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश आने पर थाने पहुंचा। लेकिन, पुलिस उसकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही उसकी बाइक व मोबाइल का पता चला है। उसने आईजी से मामले की जांच कराने व दोषी युवक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।