जुआ खिलाने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार: फरसगांव मेले में लोगों को खिला रहे थे जुआ; 29 हजार रुपए, कार और बाइक जब्त…

कोंडागांव// कोंडागांव जिले में मंगलवार रात साइबर पुलिस ने ओडिशा के जुआ खिलाने वाले खुड़खुड़ी गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दिनों फरसगांव थाना इलाके में मेला चल रहा है, जहां ओडिशा का खुड़खुड़ी गैंग भी पहुंचा हुआ है। गैंग गांव के लोगों को जुआ खिला रहा था।
इसे लेकर साइबर पुलिस प्रभारी शशिधरन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की। साइबर पुलिस ने 29 हजार रुपए के साथ 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 2 बोलेरो, 2 मोटरसाइकिल, स्टिकर वाला तीन फड़ भी बरामद किया है।
जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई
फरसगांव थाना प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग ओडिशा के रहने वाले हैं, जिन्होंने बोलेरो में जुआ खिलाने का सामान रखा हुआ था। सभी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।