
18 दिन की दुधमुंही बच्ची को गर्म सलाखों से दागा: जशपुर में पीलिया होने पर बैगा के पास ले गए थे परिजन; नवजात की हालत बिगड़ी…
जशपुर// जशपुर जिले के पत्थलगांव के मुड़ापारा गांव में 18 दिन की दुधमुंही बच्ची को लोहे की गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है। बच्ची की हालत जब बिगड़ने लगी, तो माता-पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। पत्थलगांव के निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत मुड़ापारा के करंगाबहला…