कुल्हाड़ी मारकर पिता की ले ली जान: बेटे ने सिर और पेट पर किया 5 से ज्यादा वार,छत ठीक करने को लेकर हुआ था विवाद…
जगदलपुर//छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के कोलेंग गांव में युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है। पिता की डांट से नाराज होकर आरोपी ने घर पर रखी कुल्हाड़ी से सिर, सीना, हाथ और पेट में वारकर उसकी जान ले ली। परिवार के अन्य सदस्यों ने युवक को रोकने की कोशिश की। लेकिन बुजुर्ग ने…