GGU में बाहरी युवकों ने छात्रों की लात-घूंसे से की पिटाई, हमले में एक छात्र बेहोश, 2 घायल…कार में बैठकर देखते रहे कुलपति..

Last Updated on 2 hours by City Hot News | Published: February 2, 2025

बिलासपुर// बिलासपुर के GGU में बाहरी युवकों ने छात्रों की लात-घूंसे से पिटाई कर दी। हमले में एक छात्र बेहोश हो गया। 2 छात्रों को सिम्स में भर्ती कराया गया। छात्रों के मुंह और नाक से खून निकला है। यह सब कुलपति कार में बैठकर देखते रहे। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, यूनिवर्सिटी में शनिवार को एक कार्यक्रम के बाद ऑडिटोरियम से बाहर निकल रहे कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल से मिलने के लिए छात्र पहुंचे थे, लेकिन छात्रों को बाहर से आए लोगों ने मिलने नहीं दिया। कुलपति के कार में बैठते ही सामने विवाद शुरू हो गया।

क्या है पूरा मामला

छात्रों ने बताया कि, चार महीने पहले शतरंज का ट्रायल कराया गया था। इसमें कई छात्रों का सिलेक्शन हुआ, लेकिन जोनल स्तर की स्पर्धा में चयनित छात्रों को कोच के अभाव में भेजा गया। इसे लेकर फिजिकल एजुकेशन एचओडी रत्नेश सिंह से मिले, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी।

छात्रों ने बताया कि जब कुलपति से मिलने गए तो पिटाई कराई गई। फिजिकल एजुकेशन एचओडी रत्नेश सिंह के इशारे पर छात्रों से मारपीट की गई है।

बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद छात्र।

बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद छात्र।

स्टूडेंट बोले- कुलपति छात्र विरोधी

ABVP यूनिवर्सिटी इकाई के अध्यक्ष आराध्य तिवारी ने बताया कि, कुलपति छात्र विरोधी हैं। छात्रों की बात सुनने की जगह उन्हें आपस में लड़वाने और बाहर से गुंडे बुलाकर मारपीट कराने का काम कर रहे हैं। यह असहनीय और निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि इसलिए हम सब छात्र मिलकर एक बड़ा आंदोलन कर छात्र विरोधी कुलपति को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। वहीं मारपीट और आरोपों पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कोई बयान सामने नहीं आया है।

इस मारपीट में दो छात्र घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मारपीट में दो छात्र घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

9 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज

स्टूडेंट की शिकायत पर कोनी थाना पुलिस ने मामले में सौरभ कुमार, सौरभ सिंह, अमृतांश दुबे, सूरज सिंह, रूपेश कुमार, हिमांशु शर्मा, गौरव कुमार, स्वप्निल सिन्हा, साजिद खान समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।