प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन(आर्थो) डॉ हर्षित गोयनका 17 जून को बालको हॉस्पिटल में….

KORBA (CITY HOT NEWS)// कल शनिवार 17 जून को रायपुर के प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन(आर्थो) डॉ हर्षित गोयनका बालको हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बालको हॉस्पिटल में डॉ गोयनका प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श देंगे। जिसमें पीठ दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाइन फ्रैक्चर, स्कोलियोसिस, साइटिका, गर्दन में दर्द, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, लंबर स्पॉन्डिलाइटिस आदि से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु उनसे बालको हॉस्पिटल में संपर्क किया जा सकता है। चिकित्सा हेतु आयुष्मान भारत योजना की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सरल सहज स्वभाव के मृदुभाषी डॉ हर्षित गोयनका न्यूनतम खर्च में अच्छी चिकित्सा देने हेतु काफी प्रसिद्ध हैं।