
सुनार ने रकम दोगुना करने का लालच देकर की ठगी: पति-पत्नी ने लिए साढ़े 5 लाख रुपए, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज…
दुर्ग// दुर्ग जिले में सोने का व्यवसाय करने वाले वेदुरवाड़ा संतोष आचारी और उसकी पत्नी वी रानी सोनी के खिलाफ पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। इन दोनों ने मिलकर दुर्ग के रहने वाले प्रकाश कुमार देवांगन को 6 महीने में रकम दोगुना करने का लालच दिया। इसके बाद आरोपियों ने उससे साढ़े…