
CG NEWS: टाइम पूछा तो टीचर के भाई ने बच्चे को पीटा; शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे दोनों; जांच के बाद शिक्षक और हेडमास्टर सस्पेंड…
जशपुर/// छत्तीसगढ़ के जशपुर में टीचर के भाई ने पांचवी क्लास के बच्चे से मारपीट की। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त टीचर और उसका भाई नशे में धुत थे। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक और प्रधान पाठक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। घटना बगीचा विकासखंड के…