कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, व्यापारी की मौत:बेटे की हालत गंभीर, दुकान बंद कर घर लौट रहे थे दोनों
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 21, 2024
दुर्ग// दुर्ग जिले के कोतवाली थाने से कुछ दूर पर स्थित सरदार पटेल चौक पर एक कार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। पिता 20 फीट दूर जा गिरे और सिर में गहरी चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज चल रहा है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, ऋषभ कॉलोनी निवासी व्यापारी प्रकाश जैन अपने बेटे प्रियंक जैन के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी पटेल चौक के पास रायपुर से राजनांदगांव की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बेटा स्कूटी चला रहा था और पिता पीछे बैठे थे।
घायल प्रियंक जैन।
अधिक खून बहने से हुई मौत
हादसा इतना भीषण था कि, प्रकाश जैन हवा में उछलकर 20 फीट दूर जा गिरे। उनका सिर डिवाइडर से टकरा गया और अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। इसके बाद डायल-112 के माध्यम से प्रियंक को अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना स्थल पर कोतवाली थाना प्रभारी पहुंचे, कार को किया जब्त।
कार राजनांदगांव की बताई जा रही
जिस कार ने स्कूटी को टक्कर मारी है, वो लाल रंग की स्विफ्ट है। उसका नंबर CG 08 AV 9503 है। कार राजनांदगांव पासिंग की बताई जा रही है। कार छोड़कर चालक भाग गया। टक्कर लगने से कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।