CG NEWS: टाइम पूछा तो टीचर के भाई ने बच्चे को पीटा; ​​​​​​​ शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे दोनों; जांच के बाद शिक्षक और हेडमास्टर सस्पेंड…

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 21, 2024

जशपुर/// छत्तीसगढ़ के जशपुर में टीचर के भाई ने पांचवी क्लास के बच्चे से मारपीट की। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त टीचर और उसका भाई नशे में धुत थे। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक और प्रधान पाठक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। घटना बगीचा विकासखंड के बीमड़ा प्राथमिक शाला की है।

जानकारी मुताबिक शुक्रवार को बगीचा विकासखंड के बीमडा प्राइमरी स्कूल के छात्र की नशे में धुत टीचर राजेश सूर्यवंशी के भाई भीमू ने पिटाई कर दी। बच्चे का कसूर महज इतना था कि उसने उसे भैया संबोधित कर टाइम पूछ लिया था। यही बात भीमू को बेहद नागवार गुजरी और उसने बच्चे को पीट दिया।

जशपुर के बीमडा प्राथमिक शाला में बच्चे को पीटा गया।

जशपुर के बीमडा प्राथमिक शाला में बच्चे को पीटा गया।

शराब के नशे में गाली गलौज कर बच्चे को पीटा

बताया जा रहा है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने बच्चे से घटना को लेकर बात की और उसका वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में पीड़ित छात्र रो-रोकर बता रहा है कि स्कूल के शिक्षक राजेश सूर्यवंशी अपने भाई भीमू के साथ शराब के नशे में स्कूल आए थे। समय पूछने से नाराज भीमू ने पहले गालियां दी, फिर पीटना शुरू कर दिया।

वायरल वीडियो में बच्चे कह रहे हैं कि टीचर के भाई ने हाथ मरोड़ कर पीटा है। बच्चों ने बताया कि आरोपी भीमू यह भी कह रहा था कि उसके पिता जेल में हैं, वह किसी से नहीं डरता। जिसे बताना होगा बता दे। इस दौरान दोनों नशे में धुत थे।

जशपुर में छात्र को पीटा गया।

जशपुर में छात्र को पीटा गया।

शनिवार को स्कूल में लटका मिला ताला

इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। इससे डरकर एक भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा और स्कूल में शनिवार को ताला लटका हुआ मिला। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन मोड पर नजर आया। फौरन इस मामले में कार्रवाई की गई।

जांच में सही पाई गई बच्चे की बात

जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि बगीचा BEO मणिराम यादव को जांच के आदेश दिए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षक राजेश सूर्यवंशी अपने चचेरे भाई भीमू के साथ शराब पीकर स्कूल गया था। इस दौरान समय पूछने पर बच्चे से मारपीट करने की बात सामने आई है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर में शिक्षक के भाई ने पांचवी क्लास के बच्चे से मारपीट की है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर में शिक्षक के भाई ने पांचवी क्लास के बच्चे से मारपीट की है।

प्रधान पाठक और शिक्षक निलंबित

DEO नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि मामले में शिक्षक राजेश सूर्यवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं स्कूल के प्रधान पाठक जीवन साय पैकरा को भी मामले को छिपाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।