SECL गेवरा कॉलोनी स्थित आवास में चोरों ने बोला धावा…पड़ोसियों पर किया पथराव, 2 घायल…CCTV में कैद हुई घटना..
कोरबा// कोरबा के SECL गेवरा न्यू एमडी कॉलोनी स्थित आवास में चोरों ने धावा बोल दिया। बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब होते, इससे पहले आवाज से पड़ोसियों की नींद खुल गई। शातिर चोरों ने खुद को घिरते देख छत पर चढ़कर पड़ोसियों पथराव शुरू कर दिया। घटना में एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे…