हाथ में तिरंगा लेकर आत्महत्या करने 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड गेट पर चढ़ा युवक…तहसीलदार के आश्वासन देने के बाद उतरा…
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक युवक हाथ में तिरंगा लेकर आत्महत्या करने 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड गेट पर चढ़ गया। युवक के गले में रस्सी भी लटकी हुई थी।गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से बात की। तहसीलदार सुनील ध्रुव को युवक ने तिरंगे की कसम दिलाकर 15 दिन के…