हाथ में तिरंगा लेकर आत्महत्या करने 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड गेट पर चढ़ा युवक…तहसीलदार के आश्वासन देने के बाद उतरा…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक युवक हाथ में तिरंगा लेकर आत्महत्या करने 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड गेट पर चढ़ गया। युवक के गले में रस्सी भी लटकी हुई थी।गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से बात की। तहसीलदार सुनील ध्रुव को युवक ने तिरंगे की कसम दिलाकर 15 दिन के अंदर उसकी समस्या हल करने कहा। तहसीलदार के आश्वासन देने के बाद युवक नीचे उतरा।

गौरेला तिरंगा लेकर सुसाइड करने साइन बोर्ड पर चढ़ा युवक। - Dainik Bhaskar

गौरेला तिरंगा लेकर सुसाइड करने साइन बोर्ड पर चढ़ा युवक।

गौरेला के सार बहरा ग्राम पंचायत के सिंचाई कॉलोनी के रहने वाला युवक अजय बघेल जमीन विवाद और घर की जर्जर हालत को लेकर परेशान है। उसने कई बार सरपंच और अधिकारियों को अपनी समस्या बताई, लेकिन उसकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने समझाकर युवक को नीचे उतारा।

पुलिस ने समझाकर युवक को नीचे उतारा।

मामले में गौरेला थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि युवक अजय बघेल के पैतृक जमीन का केस न्यायालय में लंबित है। इसलिए परेशान होकर साइन बोर्ड पर चढ़ गया था।समझाकर उसे नीचे उतारा गया। तहसीलदार सुनील ध्रुव ने तिरंगे की कसम खाकर युवक की समस्या का जल्द से जल्द निदान करने की बात कही है।