DJ और पावर जोन बजा तो होगा राजसात: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद गाइडलाइन जारी, 40 डीजे-धुमाल जब्त, नवरात्रि पर भी रहेगी सख्ती…
बिलासपुर// बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद नवरात्र त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने डीजे-धुमाल संचालकों के लिए गाइडलाइन जारी किया है। नवरात्रि में तेज आवाज में डीजे-पावर जोन बजाने पर जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। गणेशोत्सव के दौरान 40 डीजे जब्त किया गया था। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि नवरात्र पर्व…