शिव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में हुए शामिल राजस्व मंत्री

कोरबाः- कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल ने कोहड़िया नर्सरी पारा में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने सलिहाभांठा, नागीनभांठा, सुमेंधा, सेमीपाली, कुमगरी, हाउसिंग बोर्ड, इन्द्रानगर, जमनीपाली में जनसंपर्क किया और चुनाव में अपने और कांग्रेस पार्टी के लिए जन समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान श्री अग्रवाल ने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा हैं।