ज्वेलरी शॉप में 8 लाख की लूट:गहनों से भरा बैग लेकर भागे बाइक सवार लुटेरे, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 17, 2023
बलरामपुर-रामानुजगंज//बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े 2 युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ज्वेलरी शॉप की महिला संचालक के पास से सोने-चांदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज के भीड़भाड़ वाले अग्रवाल मोहल्ले के मोड़ के पास स्थित शंभू ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी मंगलवार सुबह 11 बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचीं। रोजाना वो चोरी के डर से सोने-चांदी का बैग अपने साथ लेकर घर जाती थी। आज सुबह वो जेवरों से भरा बैग घर से लेकर दुकान पहुंची। बैग में करीब 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भरे हुए थे।
बाइक से दुकान के सामने पहुंचे थे युवक।
बिना नंबर की बाइक से पहुंचे थे लुटेरे
महिला ने शटर खोलने के लिए बैग नीचे रखा, वहां पहले से खड़े युवक ने बैग झपट लिया और बाइक से भाग निकले। महिला संचालिका बाइक सवार युवकों के पीछे दौड़ी, लेकिन तब तक वे तेज बाइक चलाकर उसकी आंखों से ओझल हो गए। दोनों युवक तेजी से बिजली ऑफिस की ओर गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
दुकान संचालिका सुषमा सोनी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान संचालिका का बयान दर्ज किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। CCTV फुटेज में दोनों आरोपी सिर पर हेलमेट लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं बाइक पर कोई नंबर नहीं था।
बैग लूटकर भागते हुए सीसी कैमरे में कैद
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना एसपी डॉ लाल उमेद सिंह को भी दी गई। एसपी के निर्देश पर रामानुजगंज थाने से हेड कॉन्स्टेबल अतुल दुबे और आरक्षक मौके पर पहुंचे।
पति की मौत के बाद चला रही थी दुकान
दुकान संचालिका सुषमा सोनी के पति की मौत 2 साल पहले कोरोना से हो गई थी। पति की मौत के बाद घर का खर्च चलाने के लिए वो दुकान का संचालन खुद कर रही थी। सुषमा सोनी ने बताया कि बैग में करीब 8 लाख रुपए के जेवर थे। लूट की घटना के बाद वो बार-बार बेहोश हो रही थी, जिसे आसपास के लोग संभाल रहे थे।
दुकान के बाहर लगी लोगों की भीड़।
दोनों आरोपी पहले से ही दुकान के पास मौजूद थे
दोनों लुटेरे पहले से ही दुकान के पास महिला संचालिका के इंतजार में खड़े थे। इससे आशंका है कि उन्होंने काफी पहले से घटनास्थल की रेकी कर रखी थी। साथ ही उन्हें महिला संचालिका की दिनचर्या का भी अच्छी तरह से पता था।
बलरामपुर एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने कहा कि हेलमेट पहना युवक बाइक चला रहा था। पीछे बैठे युवक ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।