
हथिनी के शव को टुकडे़े-टुकड़े कर दफनाया:सूरजपुर में कुल्हाड़ी और फावड़े से काटा; 12 गड्ढों में मिले सूंड, पैर और बाकी अंग
सूरजपुर// सूरजपुर जिले के रमकोला एलिफेंट रेस्क्यू सेंटर के पास ही मादा हाथी के अवशेष टुकड़ों-टुकड़ों में मिले हैं। हथिनी के शव को कुल्हाड़ी और फावड़े से काटकर सूंड, पैर और बाकी अंग को 12 गड्ढों में दफनाया गया था। सूचना के बाद पुलिस ने 4 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक,…