
फागुन मेला को देखते ट्रैफिक गाइडलाइन जारी: आज से 27 मार्च तक बस और ट्रक बायपास से होकर गुजरेंगी, शहर के अंदर आई तो होगी कार्रवाई…
दंतेवाड़ा// छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में फागुन मड़ई को देखते हुए ट्रैफिक गाइड लाइन जारी की गई है। आज 24 मार्च से लेकर 27 मार्च तक यात्री बसें बायपास से होते हुए बस स्टैंड आएंगी। वहीं ट्रकों के लिए भी इसी मार्ग को तय किया गया है। निर्धारत दिन के अंदर यदि ये वाहनें शहर…