कस्टमर को वेज की जगह परोस दिया नॉन-वेज: डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी…नोटिस जारी..
रायपुर// रायपुर में तेलीबांधा स्थित डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। पिज्जा आउटलेट में वेज-नॉनवेज एक ही जगह पर रखे मिले। रायपुर के ब्रांडेड आउटलेट्स पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ जारी है। इस पर डोमिनोज पिज्जा के आउटलेट ने कस्टमर को वेज की जगह नॉन-वेज पिज्जा परोस दिया। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ…