कस्टमर को वेज की जगह परोस दिया नॉन-वेज: डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी…नोटिस जारी..
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 11, 2024
रायपुर// रायपुर में तेलीबांधा स्थित डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। पिज्जा आउटलेट में वेज-नॉनवेज एक ही जगह पर रखे मिले।
रायपुर के ब्रांडेड आउटलेट्स पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ जारी है। इस पर डोमिनोज पिज्जा के आउटलेट ने कस्टमर को वेज की जगह नॉन-वेज पिज्जा परोस दिया। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ और इसका वीडियो वायरल हो गया।
इसके बाद शनिवार को छत्तीसगढ़ फूड डिपार्टमेंट की टीम ने आउटलेट में छापा मारा। वहां हंगामे का कारण सही मिला। जांच के बाद अफसरों ने आउटलेट को नोटिस जारी कर 4 दिन का समय दिया है। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
करीब 22 दिन पहले भी फूड डिपार्टमेंट ने रायपुर में ही KFC, Pizza Hut और मोमोस अड्डा जैसे आउटलेट पर छापा मारा था। तब वहां एक्सपायरी आटा, गंदा मैदा, रियूज्ड ऑयल मिला था। टीम ने उसे नष्ट किया था।
गलती के बाद भी कर्मचारी मानने को तैयार नहीं
दरअसल, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक और डोमिनोज पिज्जा आउटलेट के कर्मचारी के बीच बहस हो रही थी। युवक का कहना था कि, वह तेलीबांधा स्थित डोमिनेट के आउटलेट पर गया था। वहां उसे वेज पिज्जा ऑर्डर किया।
थोड़ी देर बाद कर्मचारी ने पिज्जा दिया, लेकिन वो नॉन-वेज था। युवक का कहना था कि उसने आउटलेट के कर्मचारी से इसकी शिकायत की। आरोप है कि इसके बाद भी कर्मचारी अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं था। इस पर उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल हुआ तो पहुंची फूड सेफ्टी टीम
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर फूड डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार को आउटलेट में छापा मार दिया। मौके पर अफसरों को वेज-नॉनवेज एक ही जगह पर रखे मिले। इसके बाद अफसरों ने नोटिस जारी कर 4 दिन में वेज-नॉनवेज स्टोरेज और प्रिपरेशन एरिया को अलग करने कहा है।
अफसरों ने पिज्जा तैयार करने वाले सॉस का सैंपल भी लिया गया। शिकायत कलेक्टर तक पहुंची। उन्होंने अफसरों को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए। शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आउटलेट मालिक को नोटिस जारी किया गया है।
ये पहुंचे कार्रवाई करने
वीडियों वायरल होने के बाद खाद्य एवं औषधि नियंत्रक विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. अजय शंकर कनौजिया कार्रवाई करने पहुंचे। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडे, एहसान तिग्गा, साधना चंद्राकर के संयुक्त दल ने निरीक्षण किया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। वेज-नॉनवेज स्टोरेज एरिया और स्टोरेज अलग नहीं बनाया गया है।
अमानत बेकरी पर निगम ने किया 15 हजार रुपए का फाईन।
बेकरी और होटल पर 18 हजार का जुर्माना
वहीं शुक्रवार को रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने टिकरापारा संजय नगर स्थित अमानत बेकरी, हीरा बेकरी और शारदा होटल पर जुर्माने की कार्रवाई की। निगम ने तीनों दुकानों से 18 हजार रुपए जुर्माना वसूला। अमानत बेकरी पर 15 हजार रुपए, हीरा बेकरी पर 2000 और शारदा होटल पर 1000 रुपए की जुर्माना लगाया गया ।
जब निगम अमला कार्रवाई करने पहुंचा इस दौरान अमानत बेकरी संचालक और निगम कर्मियों के बदतमीजी कर रहा था। मौके पर पहुंची निगम स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने बेकरी संचालक को जमकर फटकार लगाई। साथ ही बेकरी में साफ सफाई व्यवस्था को ठीक करने के कहा है।
अमानत बेकरी में इस तरह की गंदगी मिली।