
सप्ताह में तीन दिन यथावत रहेगी वेव्हपूल की सुविधा
कोरबा// -विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) स्थित वेव्हपूल की सुविधा आमनागरिकों को सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को यथावत जारी रहेगी। प्रथम पाली में सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक केवल परिवार व महिलाओं के लिए वेव्हपूल खुला रहेगा, वहीं द्वितीय पाली में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक केवल…