कोरबा सड़क हादसे में फूफा-भतीजे की मौत, एक घायल: पुराने घर से नए घर जा रहे थे तीनों, सड़क किनारे पेड़ से टकराई बाइक..

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 14, 2024

कोरबा// कोरबा शहर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे युवक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे को गंभीर चोंटें आई। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल से बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। हादसा पाली थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम पूटा में हुआ है। मृतक आपस में फूफा और भतीजा थे। वे दोनों पुराने घर से नए घर जा रहे थे।

जानकारी के मुताबकि, पाली थाना अंतर्गत ग्राम पूटा में नारायण सिंह गोंड(47 साल) परिवार सहित निवास करता था। नारायण सिंह ने गांव में ही नए मकान का निर्माण कराया है। उनके घर देवरी बलौदाबाजार निवासी राजा सिंह मरावी (29 साल) मेहमानी में आया था। राजा सिंह मरावी रिश्ते में नारायण सिंह गोंड का भतीजा था।

रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

नारायण सिंह अपने बेटे राजू सिंह गोंड़ और भतीजे राजा सिंह मरावी को लेकर अपने पुराने घर से नए घर जा रहा था। वे तीनों एक ही बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे, जहां रास्ते में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बाइक अनियंत्रित ​​​​​​​होकर सीधे सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई।

फूफा और भतीजा की सिर पर चोट लगने से मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजा और नारायण सिंह के सिर पर गंभीर चोंटें आई, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पीछे बैठे नारायाण के बेटे राजू की हालत गंभीर होने पर डॉयल 112 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते हैं पाली पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।