
एनटीपीसी सीपत में बड़े ही उत्साह से मनाया गया ‘संविधान दिवस’, निकाली गई संविधान जागरूकता रैली
सीपत।। एनटीपीसी सीपत में रविवार 26 नवंबर, 2023 को ‘संविधान दिवस’ बड़े ही उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर माननीय श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य॰महाप्रबंधक-एनटीपीसी सीपत, विभागाध्यक्ष, प्राचार्य बीबीपीएस, कर्मचारीगण, यूनियन, एक्सिकिटिव एसोसिएशन एवं अनु॰जाति अनु॰ जनजाति कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आरंभ डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पण…