युवक का बाइक सवार ने छीना मोबाइल: रायपुर रेलवे स्टेशन के पास टैक्सी का इंतजार करते वक्त वारदात, पुलिस ने दर्ज की FIR…

रायपुर// राजधानी रायपुर में मुंबई से आए युवक का बाइक सवार ने मोबाइल छीन लिया। ये घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के नीचे हुई है। इस घटना के बाद युवक ने गंज थाने में जाकर FIR दर्ज कराया है।

अजय समदडिया ने गंज थाना पुलिस को बताया कि वह मुंबई का रहने वाला है। वहां वो हेल्थ केयर सेंटर चलाता है। शनिवार को होटल के पास टैक्सी बुक किया और उसमें मोबाइल से लोकेशन देख रहा था। इसी दौरान रेलवे स्टेशन की ओर से एक बाइक में सवार युवक तेज रफ्तार में पहुंचा।

उसने अजय के हाथ से मोबाइल छीन लिया। फिर तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गया। FIR के मुताबिक मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपये के करीब है। फिलहाल इस मामले में गंज थाना पुलिस चोर की तलाश कर रही है।