व्यापारी दोस्त को फंसाने नौकर की हत्या, 4 गिरफ्तार: कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया, ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठना चाहते थे, मुख्य अपराधी फरार…
Last Updated on 12 months by City Hot News | Published: November 26, 2023
राजनांदगांव// राजनांदगांव जिले में व्यापारी ज्ञानचंद बाफना के नौकर की हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा ने अपने ही दोस्त को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने और मर्डर केस में फंसाने के लिए साजिश रची थी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।
दरअसल, दोस्त को ब्लैकमेलिंग करने के इरादे से व्यापारी प्रकाश गोलछा ने अपने दोस्त ज्ञानचंद बाफना अरिहंत जिसका हार्डवेयर का काम है। उससे पुरानी रंजिश का बदला लेना चाहता था। इसलिए उसके नौकर को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
21 नवंबर को सुरेश कुमार जोशी (52 वर्ष) अरिहंत टावर मानव मंदिर चौक निवासी का शव पार्रीनाला इण्डियन पब्लिक स्कूल और सुरेश राईस मिल के पास मिला था। उसके पास एक लेटर छोड़कर आत्महत्या बताने की कोशिश की गई थी।
मृतक सुरेश कुमार जोशी।
आरोपियों ने बाफना तक पहुंचाया था लेटर
ज्ञानचंद बाफना ने थाने में शिकायत में बताया कि ऑटो चालक अफजल खान ने टाइपशुदा और हाथ लिखा लेटर दिया। जिसे नितेश और उसके साथी ने छोड़ने कहा था। आरोपी नितेश ने पूछताछ में बताया कि प्रेमेन्द्र निर्मलकर ने कहा था कि एक बड़ा पार्टी हाथ लगा थोड़ा रिस्क वाला काम है। साथ देगा तो तुझे भी हिस्सा मिलेगा।
उसके मालिक को फंसाना चाहते थे आरोपी
जिस पर मैं उतावला होकर पूरी बात पूछा तो प्रेमेन्द्र ने बताया कि प्रकाश गोलछा प्लान बनाया है कि ज्ञानचंद बाफना को फंसाना है। इसी प्लान के तहत ज्ञानचंद के नौकर सुरेश कुमार जोशी को सभी के साथ मिलकर थम्स अप में जहर देकर पिलाकर मार दिए।
मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा की तलाश जारी है।
चार आरोपी गिरफ्तार, प्रकाश गोलछा फरार
पुलिस ने मामले को गंभीरत से लेते हुए आरोपी दयाराम साहू (36 वर्ष), मनीष खुटेल (21 वर्ष), नितेश सेन (27 वर्ष) और प्रेमेन्द्र निर्मलकर (37 वर्ष) शामिल है। मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा पकड़ाने के डर से कहीं भाग गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।