![सिद्धारमैया कर्नाटक CM, डीके शिवकुमार डिप्टी बने: 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली; राहुल बोले- कांग्रेस के 5 वादे आज ही कानून बनेंगे…](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/05/unnamed_1684569615-600x400.jpg)
सिद्धारमैया कर्नाटक CM, डीके शिवकुमार डिप्टी बने: 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली; राहुल बोले- कांग्रेस के 5 वादे आज ही कानून बनेंगे…
बेंगलुरु// कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस की सरकार बन गई। सिद्धारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दोपहर 12.30 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई। उनके बाद डीके शिवकुमार ने इकलौते डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली। कर्नाटक में डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज और एमबी…