अपने 2000 रुपये के नोट का क्या करूं..? जानें मन में उठ रहे सवाल का जवाब…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 19, 2023
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को सिस्टम से वापस लेने का फैसला किया किया है। यानी अब केंद्रीय बैंक इन्हें और नहीं छापेगा। उसका कहना है कि जिस मकसद से इन्हें छापना शुरू किया गया था वह पूरा हो गया है। इसके बाद से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
हाइलाइट्स
- भारतीय रिजर्व बैंक ने लिया है बड़ा फैसला
- 2000 रुपये के नोटों को लिया जाएगा वापस
- 23 सितंबर तक बैंक में कर सकेंगे एक्सचेंज
नई दिल्ली: सरकार ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। इन नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा। यानी 2000 रुपये का नोट बंद होगा। यह खबर आने के बाद कुछ लोग उलझन में हैं। खासतौर से वे लोग परेशान हैं जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं। अगर आप भी उन्हीं में हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नोट बंद होने का मतलब यह कतई नहीं है कि इनका मूल्य नहीं रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसके लिए पर्याप्त समय देगा कि लोग इन्हें बदल सकें। आइए, यहां इससे जुड़े मन में उठ रहे हर सवाल के बारे में जानते हैं।
आरबीआई ने क्या फैसला लिया है?
आरबीआई ने 2000 रुपये के बैंक नोटों को और नहीं छापने का फैसला किया है। इन नोटों को नोटबंदी के बाद नवंबर 2016 में शुरू किया गया था। इन्हें सिस्टम से तेजी से वापस लिया जाएगा। केंद्रीय बैंक का मानना है कि इन नोटों को छापने का मकसद पूरा हो चुका है।
फैसला कब से लागू हो रहा है?
RBI ने अपने सर्कुलर में लिखा है कि वो 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर रहा है। इसकी कोई तारीख या समय नहीं दिया है। यानी ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
मेरे पास 2000 रुपये के नोट हैं, मैं क्या करूं?
अगर आपके पास 2000 रुपये के बैंक नोट हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। इन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार बदलवा सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने पर्याप्त समय दिया है।
2000 रुपये का नोट अब चलेगा या नहीं?
2000 रुपये का नोट बिल्कुल वैध है। यह सिस्टम में अभी चलेगा। लेकिन, लेनदेन में शायद ही अब कोई इसे लेना चाहेगा। कारण है कि उसे भी इन्हें बदलवाना ही पड़ेगा। झमेले से बचने के लिए इन्हें लोग लेने से बच सकते हैं।
मैं 2000 रुपये के नोटों कहां बदलवाऊं?
आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट को किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं। यानी अगर आपका खाता भारतीय स्टेट (एसबीआई) में हैं और आपके घर के पास पंजाब नैशनल बैंक है तो आप पीएनबी जाकर भी 2000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो किसी स्पेसिफिक बैंक में जाकर नोट बदलने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी बैंक में जाकर इन्हें बदला जा सकेगा।
मैं अपने 2000 रुपये के नोटों को कब से बदल सकता हूं?
बैंक 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम 23 मई 2023 से शुरू कर देंगे। कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए बैंक के कामकाज के घंटों में कभी भी इन नोटों को बदलवाया जा सकेगा।
एक बार में मैं कितनी 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकता हूं?
बैंक का सामान्य कामकाम डिस्टर्ब नहीं हो, इसके लिए एक बार में 20,000 रुपय की सीमा तय की गई है। यानी 23 मई 2023 से आप एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं।
मैं कब तक अपने 2000 रुपये के नोट को बदलवा सकता हूं?
आपके पास अपने 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए पर्याप्त समय होगा। लिहाजा, किसी तरह की जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक एक्सचेंज किया जा सकेगा। यानी इन नोटों को बदलने के लिए 23 मई से सितंबर तक का समय रहेगा।
क्या यह नोटबंदी है?
नहीं। यह कतई नोटबंदी नहीं है। 2000 रुपये के नोट पूरी तरह से मान्य रहेंगे। इन्हें बंद नहीं किया जा रहा है। अलबत्ता, सिस्टम से हटाने के लिए वापसी की जा रही है। आरबीआई को लगता है कि जिस उद्देश्य से इन्हें छापा गया था अब उसे पूरा कर लिया गया है
क्या यह फैसला सरकार की ओर से भूल सुधार है?
RBI ने अपने सर्कुलर में बताया है कि 2016 में बंद किए गए 500 और 1000 के नोट की कमी को पूरा करने के लिए 2000 के नोट छापे गए थे। जब पर्याप्त मात्रा में दूसरे डिनोमिनेशन के नोट उपलब्ध हो गए तो 2018-19 में 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई। यानी ये सीधेतौर पर नहीं कहा जा सकता है 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करना सरकार की भूल सुधार है।
RBI ने नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। इसके बाद क्या होगा?
तारीख बढ़ाई भी जा सकती है, लेकिन आखिरी तारीख का इंतजार न करें। अगर सरकार ने इसे अमान्य किया तो आपके पास रखे 2000 के नोटों की कोई कीमत नहीं रहेगी।
किन लोगों के लिए लागू हो रहा है?
यह फैसला सभी के लिए लागू है। हर व्यक्ति जिसके पास 2000 के नोट हैं, उसे 23 सिंतबर से 30 सितंबर तक बैंक में इसे डिपॉजिट या एक्सचेंज करना होगा। एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए कीमत के नोट यानी 10 नोट ही बदले जाएंगे।
यह फैसला किसने किया है और क्यों किया है?
‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने यह फैसला किया है। ‘क्लीन नोट पॉलिसी में लोगों से गुजारिश कि गई है कि वह करेंसी नोट्स पर कुछ भी न लिखें, क्योंकि ऐसा करने से उनका रंग-रूप बिगड़ जाता है और लाइफ भी कम हो जाती है। लोगों को लेन-देन में अच्छी क्वालिटी के बैंक नोट (पेपर करेंसी) मिलें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्लीन नोट पॉलिसी लागू की गई है।
इससे आम लोगों पर क्या असर होगा?
जिसके भी पास 2 हजार का नोट है उसे बैंक में जाकर बदलना होगा। 2016 में नोटबंदी में 500 और 1000 को नोट को बंद कर दिया गया था। इसे बदलने के लिए टाइम भी दिया गया था, लेकिन लंबी लाइनों के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। इस बार भी ऐसा देखने को मिल सकता है।