Ganga Dussehra 2023 Upay: करियर में तरक्की, धन और सुख में वृद्धि के लिए गंगा दशहरा पर करें ये चमत्कारिक उपाय…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 29, 2023
Ganga Dussehra 2023 Remedies: गंगा दशहरा के दिन धन योग, रवि योग और सिद्धि योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं। धार्मिक मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही कुछ उपाय करने से जीवन के हर कष्ट से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं गंगा दशहरा के दिन किए जाने वाले इन उपाय के बारे में…
गंगा दशहरा का पर्व 30 मई दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। हर वर्ष यह पर्व ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही गंगा दशहरा पर सिद्धि योग, रवि योग और धन योग जैसे महायोग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। ज्योतिष शास्त्र में गंगा दशहरा का महत्व बताते हुए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। गंगा दशहरा के दिन इन ज्योतिष उपाय करने से करियर व कारोबार में तरक्की होती है और धन व सुख में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं गंगा दशहरा पर किए जाने वाले इन उपायों के बारे में…
गंगा दशहरा के दिन इस उपाय से होती है आर्थिक उन्नति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कारोबार व व्यापार में आर्थिक परेशानी हो रही है या फिर नया कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो गंगा दशहरा के दिन एक साफ कागज पर गंगा स्त्रोत लिखें और उस कागज को पीपल की पूजा करने के बाद पेड़ के नीचे गाड़ दें। ऐसा करने से कारोबार व व्यापार में आर्थिक उन्नति होगी और आपको धीरे धीरे सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे।
गंगा दशहरा के दिन इस उपाय से करियर में होती है तरक्की
गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करें और अगर जाना संभव नहीं है तो नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे मिलाकर स्नान करें। साथ ही शिवलिंग का अभिषेक भी गंगाजल से करें और सूर्य को तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें गंगाजल और कुमकुम डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और करियर में तरक्की के योग बनना शुरू हो जाते हैं।
गंगा दशहरा के दिन इस उपाय से भाग्य देता है साथ
आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं और लाख मेहनत के बाद भी काम नहीं बन पा रहे हैं तो गंगा दशहरा के दिन एक घर से दूर अनार का पेड़ लगाएं। इसके साथ ही मिट्टी के घड़े में जल भरकर उसमें गंगाजल डाल लें और उसको ढक कर दक्षिण दिशा की तरफ रख दें। कुछ देर बाद घड़े को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी और भाग्य के दरवाजे खुलेंगे।
गंगा दशहरा के दिन इस उपाय से सुख-शांति में होती है वृद्धि
गंगा दशहरा के दिन पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करें। इसके बाद सुबह के समय ही अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लें और उसको एक नारियल पर लपेट लें। फिर गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करके नारियल को उनके पास रख दें। शाम के समय नारियल को शिवलिंग से उठाकर बहते जल में प्रवाहित करें। ध्यान रहे कि प्रवाहित करने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें। ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी और जीवन में चल रही परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी।
गंगा दशहरा के दिन इस उपाय से हर कष्ट से मिलती है मुक्ति
गंगा दशहरा के दिन सुबह गंगा नदी में स्नान करने के बाद सुपारी, आम, जल से भरा घड़ा या सुराही, सत्तू, मौसमी फल, गुड़, हाथ का पंखा, छाता, अनार, नारियल, केला, खरबूजा, सुपारी आदि चीजों का दान करें। ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और धन लाभ के मार्ग भी प्रशस्त होते हैं। गंगा दशहरा के दिन किए जाने वाले इस उपाय हर कष्ट से मुक्ति मिलती है।
गंगा दशहरा के दिन इस उपाय से आरोग्य की होती है प्राप्ति
गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा में स्नान करने के बाद माता गंगा की पूजा अर्चना करें और गंगा स्त्रोत का पाठ करें। पूजा करने के बाद ‘बृहत्यै ते नमस्तेस्तु लोक धात्र्यै नमोस्तु ते। नमस्ते विश्वमित्राय नन्दिन्यै ते नमो नमः:।।’ मंत्र का 108 बार जप करें। साथ ही शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करने के बाद शिवलिंग के आसपास के जल को लोटे में डाल लें और उसका पूरे घर में छिड़काव करें। ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और धन धान्य में वृद्धि के योग बनते हैं।
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।