सोने की कीमतों में आई तेजी, चांदी भी हुई महंगी…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 29, 2023

gold prices rise silver also becomes costlier

सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली है। सोने के घरेलू वायदा भाव बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2023 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार दोपहर 0.17 फीसदी या 100 रुपए की तेजी के साथ 59,453 रुपए प्रति 10 ग्राम पर

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली है। सोने के घरेलू वायदा भाव बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2023 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार दोपहर 0.17 फीसदी या 100 रुपए की तेजी के साथ 59,453 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा, 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार दोपहर 0.06 फीसदी या 36 रुपए की उछाल के साथ 59,596 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार दोपहर तेजी देखने को मिली है।

चांदी की कीमतों में भी उछाल

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी सोमवार दोपहर तेजी देखने को मिली है। 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार दोपहर 0.35 फीसदी या 252 रुपए की बढ़त के साथ 71,481 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोने का वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमतों में सोमवार दोपहर बढ़त देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.17 फीसदी या 3.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1966.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.09 फीसदी या 1.75 डॉलर की बढ़त के साथ 1948.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार दोपहर 0.56 फीसदी या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 23.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.28 फीसदी या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 23.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।