पम्प हाऊस के अटल आवास का जल्द होगा जीर्णोद्धार, समस्या की जानकारी होने पर सांसद ने पहुंच कर जानी वस्तुस्थिति…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 15, 2023

कोरबा (CITY HOT NEWS)// लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा है कि पंप हाऊस के अटल आवास की जर्जरता का मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए महापौर को इस हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा है। कोरबा सांसद को क्षेत्र के प्रवास पर इस दौरान उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 14 अंतर्गत पंप हाऊस का अटल आवास जर्जर स्थिति में है और इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। आज भी यह मांग उठाकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। यह ज्ञात होते ही सांसद ने पंप हाऊस के अटल आवास पहुंच कर आवासों की स्थिति को देखा और उपस्थित महापौर राजकिशोर प्रसाद से चर्चा करते हुए कहा कि वे इस कार्य को गंभीरता से लें और आवश्यक राशि स्वीकृत कराते हुए मरम्मत व आवश्यक निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। सांसद ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के लिए आदेशित किया। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि उनके मद से यह कार्य कराया जाएगा।
 सांसद के इस त्वरित निर्देश और पहल पर उपस्थित अटल आवास के लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि अब जल्द ही उनकी समस्या निराकृत हो जाएगी। सांसद ने कहा है कि वे कोरबा लोकसभा की सांसद हैं और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जब मुझे पंप हाऊस के अटल आवास की इस समस्या का पता चला तो स्वत: यहां पहुंची और जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।