प्रदेश स्तरीय सविंधान बचाओ आम सभा की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक 7 को

 कोरबा:- जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव एवं मनोज चैहान ने पे्रस नोट जारी कर बताया कि 8 मई को बिलासपुर में होने वाली प्रदेश स्तरीय सविंधान बचाओ आम सभा की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में दिनांक 7 मई 2025, दिन – बुधवार को प्रातः 10 बजे बैठक आयोजित है ।अध्यक्ष द्वय श्री यादव एवं श्री चैहान ने जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, इंटक, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, वार्ड, जोन एवं बूथ कमेटी सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एवं सदस्यों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है ।