रायपुर : राज्यपाल श्री डेका गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड में ध्वज फहराएंगे

Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: January 25, 2025

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल श्री रमेन डेका राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।

पुलिस ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल श्री डेका प्रातः 9:00 बजे ध्वज फहराएंगे। परेड के निरीक्षण के पश्चात् मार्च पास्ट होगा। राज्यपाल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। पदक अलंकरण एवं पुरूस्कार वितरण किया जाएगा। समारोह के दौरान हॉर्स शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों की प्रस्तुति होगी।