12वीं की छात्रा का अपहरण के बाद दुष्कर्म, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार: पहले जबरन नशीली दवा मिली चाट खिलाई, जब वह बेहोश हो गई तो उसे महिला टॉयलेट में ले जाकर किया दुष्कर्म …

जांजगीर-चांपा// छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले से 12वीं की छात्रा को किडनैप कर आरोपी ने ओडिशा में रेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग छात्रा को पहले जबरन नशीली दवा मिली चाट खिलाई। जब वह बेहोश हो गई तो उसे महिला टॉयलेट में ले जाकर दुष्कर्म किया। किडनैपिंग में आरोपी के 2 नाबालिग समेत 5 दोस्तों ने मदद की।

इस दौरान आरोपी ने छात्रा को धमकी भी दी। आरोपी ने कहा कि इस बारे में किसी को बताएगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा। पीड़िता देर रात घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों के साथ हसौद थाने में FIR दर्ज कराई।

अब जानिए आरोपियों ने कैसे की किडनैपिंग ?

दरअसल, 12 मार्च की शाम 5 बजे छात्रा होली की छुट्टी में घर जाने के लिए निकली थी। वह परसदा रोड बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो में हुलाश साहू अपने 5 साथियों के साथ वहां पहुंचा।

इस दौरान हुलाश साहू ने छात्रा से कहा कि होली के चलते बस नहीं चल रही है। तुम मेरे साथ चलो, तुम्हें अपनी गाड़ी से घर छोड़ दूंगा। छात्रा पहले आरोपी के घर में रूम रेंट पर लेकर रहती थी और पढ़ाई करती थी, इसलिए उसे पहचानती थी। इसी वजह से उस पर भरोसा कर बैठी।

पुलिस ने छात्रा से रेप के मुख्य आरोपी और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने छात्रा से रेप के मुख्य आरोपी और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

चाट खाने से बेहोश हो गई छात्रा

छात्रा ने बताया कि कार में बैठने के बाद आरोपियों ने हुलाश से कार में रखी चाट खाने को कहा। आरोपियों ने इस चाट में नशीला पदार्थ मिला दिया था। छात्रा ने चाट खाने से मना कर दिया, लेकिन आरोपियों ने उसे जबरदस्ती चाट खिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई।

इस दौरान छात्रा को आरोपी ओडिशा के बुरला शहर ले गए। बेहोशी की हालत में आरोपी हुलाश साहू ने पीड़िता को पेट्रोल पंप के महिला शौचालय में ले गया। इस दौरान उसके 5 साथी बाहर पहरा देते रहे। रात में ही आरोपी छात्रा को वापस छत्तीसगढ़ ले आए। उसके घर के पास छोड़ दिया।

कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल

SDOP सुमित गुप्ता ने बताया कि पीड़िता अपने माता-पिता के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। हमारी टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी की। 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सभी ने जुर्म कबूल कर लिया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।