तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को कुचला, :धमतरी में थे ग्रामीण, टक्कर के बाद नाले में घुसी गाड़ी

NH किनारे टहल रहे 6 ग्रामीणों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने लिया चपेट में… 3 ग्रामीणों की मौत, स्कॉर्पियो मालिक समेत 4 लोग घायल…

धमतरी// छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो मालिक समेत 4 लोग घायल भी हुए हैं। मृतक और घायल एक ही गांव के रहने वाले हैं। मामला बिरेझर चौकी क्षेत्र के दरबा गांव का है।

मिली जानकारी के मुताबिक भावेश साहू (21), गोलू यादव (24) और खिलेश्वर सपहा (20) की जान गई है। वहीं घायल डिगु यादव, पुष्कर निर्मलकर, नरेंद्र यादव का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है।

अब जानिए कैसे हुआ हादसा ?

दरअसल, धमतरी नेशनल हाईवे किनारे दरबा गांव के 8 लोग साथ में टहल रहे थे, तभी रविवार रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अभनपुर की ओर से आ रही थी। अचानक स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई। सड़क किनारे टहल रहे ग्रामीणों को चपेट में ले लिया।

स्कॉर्पियो की टक्कर से सभी इधर-उधर फेंका गए। वहीं कुछ युवक स्कॉर्पियो के चपेट में आ गए। इसमें 2 युवकों की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों को रौंदने के बाद स्कॉर्पियो नाले में जा घुसी।

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो युवकों को रौंदने के बाद नाले में जा घुसी।

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो युवकों को रौंदने के बाद नाले में जा घुसी।

घायलों को भेजा गया अभनपुर अस्पताल

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अभनपुर अस्पताल पहुंचाया।

मामले में SDOP रागिनी तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। स्कॉर्पियो मालिक अंदर ही फंसा हुआ था, उसे हल्की चोट आई है। वाहन मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है।