सड़क हादसे में महिला की मौत, गर्भवती महिला समेत 5 लोग घायल…गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय पलटी बोलरो…
Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: December 19, 2024
सूरजपुर// सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र के सिरसी इलाके में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि गर्भवती महिला समेत 5 लोग घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से दो लोगों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात बोलेरो वाहन सिरसी इलाके से गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क किनारे पलट गई। वहीं, सूचना मिलते ही बसदेई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।