नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न: पूरे भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है हिन्दी…

Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: December 19, 2024

कोरबा// हिन्दी एक सहज और सरल भाषा है । पूरे भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोने का काम हिन्दी करती है । अपनी भाषा में कार्यालय का काम-काज करना गर्व की बात है । देश की राजभाषा में काम करने का सीधा फायदा आम जनमानस को मिलता है । उक्त उद्गार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति , कोरबा की बैठक में समिति अध्यक्ष राजीव खन्ना , मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी ने व्यक्त किए ।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोरबा की वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरी बैठक विकास भवन, एनटीपीसी के सम्मेलन कक्ष में सम्पन्न हुई । इस बैठक में कोरबा स्थित केंद्र सरकार के नियंत्रणाधीन विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों और राजभाषा अधिकारियों ने भाग लिया । बैठक के दौरान राजभाषा नियमों और नीतियों का अनुपालन, कार्यान्वयन, तिमाही एवं छमाही रिपोर्ट का अग्रेषण तथा अन्य विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ-साथ दो कार्यालयों पंजाब नेशनल बैंक और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के राजभाषा प्रगति की समीक्षा भी की गई ।

बैठक आरंभ होने से पूर्व एनटीपीसी कोरबा के मानव संसाधन प्रमुख श्री शशि शेखर ने अध्यक्ष महोदय का हिन्दी पुस्तक देकर स्वागत किया । श्री शशि शेखर ने बैठक में  विभिन्न कार्यालयों से पधारे सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए एनटीपीसी की राजभाषा गतिविधियों से अवगत करवाया ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष श्री राजीव खन्ना, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी कोरबा ने सभी सदस्य-कार्यालय के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि नराकास के माध्यम से हमें आपसी विचार-विमर्श करने के साथ ही एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है । हमें राजभाषा संबंधी नियमों, नीतियों तथा प्रावधानों को गंभीरता से लेते हुए हिन्दी कार्यान्वयन और प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करना है ।बैठक की कार्यवाही का संचालन नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव पवन कुमार मिश्र, प्रबन्धक (राजभाषा) एनटीपीसी, कोरबा ने किया ।