तहसीलदार के रीडर ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने मांगे 200 रुपए, ग्रामीण ने वीडियो बना कर दिया वायरल…

बलरामपुर (बिलासपुर)// बलरामपुर जिले के रामानुजगंज तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तहसीलदार के रीडर रामधन यादव को रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक रीडर रामधन यादव वर्तमान में रामानुजगंज तहसील कार्यालय में कार्यरत हैं। आरोपी ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 200 रुपए की मांग की थी। ग्रामीण ने 200 रुपए देने के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल, इस मामले में प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हुई है।

रिश्वत लेते दिखा तहसीलदार का रीडर।

रिश्वत लेते दिखा तहसीलदार का रीडर।