देर तक दुकान खोले रखने का आरोप लगाकर 6 से अधिक व्यापारियों की पुलिसकर्मियों ने की पिटाई..लोगों ने घेरा थाना, एसआई सहित चार पुलिसकर्मी लाइन अटैच…

सरगुजा// सरगुजा जिले के सीतापुर में शुक्रवार रात गश्त पर निकली पुलिस टीम ने नगर पंचायत कार्यालय के पास देर तक दुकान खोले रखने का आरोप लगाकर 6 से अधिक व्यापारियों की पिटाई कर दी। आक्रोशित लोग रात को ही थाने पहुंच गए। FIR दर्ज नहीं करने पर शनिवार को थाने का घेराव कर नारेबाजी की। देर शाम सरगुजा एसपी ने एसआई सहित चार पुलिसकर्मियांे को लाइन अटैच कर दिया, तब प्रदर्शन थमा।
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाने के एसआई राजेंद्र सिंह के साथ हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबलों की टीम रात्रि गश्त करते हुए नगर पंचायत के पास पहुंची। जहां कुछ दुकानें खुली थीं। पुलिसकर्मियों ने रात 10 बजे तक दुकान खोले रखने का आरोप लगाकर व्यापारियों की पिटाई शुरू कर दी।
पुलिसकर्मियों ने शासकीय शराब दुकान के कर्मचारी हरि सोनी, पान ठेला व्यवसायी शेखर सोनी, बिरयानी सेंटर के अविनाश कंसारी और अन्य व्यापारियों की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की मारपीट में झारखंड से सगाई समारोह में शामिल होने आया युवक भी घायल हो गया, जो अपने रिश्तेदार से मिलने उसके दुकान पर पहुंचा था। उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया।

मारपीट के बाद रात में भी थाने पहुंचे थे लोग।
थाने पहुंचे, भाग निकले पुलिसकर्मी
घटना से आक्रोशित लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। व्यापारियों ने कहा कि, सभी पुलिसकर्मी नशे में धुत थे। सभी का मुलाहिजा कराया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि, सभी पुलिसकर्मी भाग गए हैं। उनका मुलाहिजा नहीं कराया जा सकता है। उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मारपीट में घायल हुए व्यवसायी और रिश्तेदार।
सुबह घेरा थाना, जमकर हंगामा
शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग सीतापुर थाने पहुंचकर घेराव कर दिया। नागरिकों ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी ही। मामले को लेकर कई घंटे से सीतापुर थाने में हंगामा जारी रहा।
SI सहित चार को SP ने किया लाइन अटैच शाम को सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे बिना कार्रवाई प्रदर्शन बंद करने के लिए तैयार नहीं हुए। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने देर शाम एसआई राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रंजीत लकड़ा, कांस्टेबल सुनील पैकरा एवं अशोक मिंज को लाइन अटैच कर दिया। इसकी जानकारी मिली तो प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया।