रिटायर्ड शिक्षक के घर से 3 लाख के जेवर चुराकर चोरों ने खेत में गाड़ा…नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार, एक फरार..
Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 28, 2024
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रिटायर्ड शिक्षक के घर चोरों ने धावा बोल दिया। 2 लाख 80 हजार के सोने चांदी के जेवरात और करीब 15-20 हजार कैश की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जेवर को चुराकर खेत में गाड़ दिया था। पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के पतरापारा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक 24 सितबंर को रिटायर्ड शिक्षक महावीर प्रसाद वर्मा (85) के घर में चोर ताला तोड़कर घुसे। घर से कैश और जेवरात चुराकर ले गए। मामले में महावीर वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाज पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी की और पकड़ा।
नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, एक आरोपी फरार
आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया
इस दौरान पुलिस ने धरमजयगढ़ के तुर्रापारा में रहने वाले सागर सारथी (21) को हिरासत में लिया। सागर सारथी ने अपने 2 और साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया। बताया कि उसके साथी रोहन सारथी और एक नाबालिग भी है।
खेत में छिपा रखा था जेवरात
पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी सागर ने रोहन और नाबालिग को 2-2 हजार रुपए कैश दिया। साथ ही घरघोड़ा में रहने वाले साथी सुमित को 7000 रुपए देकर कुछ सोने चांदी के जेवरात बिक्री के लिए दे दिया।
इसके अलावा अपने पास रखे कुछ जेवरात को एक काले रंग के कपड़े और प्लास्टिक में बांधकर खेत में छिपा दिया था। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने खेत से उन जेवरातों को बरामद कर लिया है।
एक आरोपी हुआ फरार
घरघोड़ा का सुमित उरांव उर्फ सर्किट जिसे बेचने के लिए जेवरात दिया था, वह जेवरात लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने उसे भी पकड़ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। बताया जा रहा है कि सागर आदतन आरोपी है। उसके खिलाफ कई प्रकरण धरमजयगढ़ थाना में दर्ज है।
रात में जेवरात ढूंढने खेत में पहुंचे
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि सागर से पूछताछ के बाद गुरूवार की रात करीब तीन बजे नाला किनारे खेत में पहुंचे। जेवरात ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन रात में पता नहीं चल सका। सुबह दोबारा खेत में जांच करने पर जेवरात मिल गया है। कुछ जेवरात सुमीत लेकर फरार है, उसकी तालाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।