महिला आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र:: दो सरकारी शिक्षकों का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, हों सकते है निलंबित…
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 29, 2024
रायपुर/// रायपुर के दो सरकारी शिक्षकों को एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर मामले में जल्द ही निलंबित किया जा सकता है। महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को इन शिक्षकों पर कार्रवाई करने के पत्र भी लिखा है।
दरअसल, पुरुष शिक्षक की पत्नी ने महिला आयोग में दोनों टीचर्स की शिकायत की थी। सुनवाई के दौरान दोनों में अवैध संबंध की बात साबित हुई। जिसके बाद कार्रवाई करने निर्देश दिए गए हैं।
राज्य महिला आयोग की सुनवाई।
पहले जानिए क्या है पूरा मामला
पिछले 3 साल से अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को छोड़कर शिक्षक अलग रह रहा था। इस दौरान उसने पत्नी और बच्चे के भरण-पोषण के लिए कभी कभार पैसे दिए, लेकिन बाकी जिम्मेदारियां नहीं ली। शिक्षक की पत्नी को बाद में जानकारी मिली की उसके पति का अफेयर उनके उसी स्कूल की शिक्षिका से है।
मां को धमकाने आती थी महिला- बेटी
आवेदन करने वाली महिला की बेटी ने सुनवाई के दौरान महिला आयोग को बताया कि, पिता की महिला मित्र ने उनके सामने भी उनकी मां धमकाया है। बेटी की गवाही और दोनों शिक्षकों के अफेयर की बाक स्वीकार की। जिसके बाद महिला आयोग ने कार्रवाई की है।
राज्य महिला आयोग की सुनवाई।
2 महीने नारी निकेतन में रहेगी शिक्षिका
महिला आयोग ने दूसरी महिला और आवेदिका के पति से पूछा कि क्या उन्हें जानकारी है कि शासकीय सेवा में रहने पर अवैध संबंधों में लिप्त रहने पर शासकीय सेवा से निकाला जा सकता है। इस नियम की जानकारी है क्या ? तो दोनों ने ही इस नियम के पता होने की बात स्वीकार की है।
आयोग ने इस कानूनी अपराध बताते हुए दोनों ही शिक्षकों को सेवा से निकालकर उसकी विस्तृत जांच कराने के लिए पत्र भेजा है। साथ ही शिक्षिका को 2 महीने के लिए नारी निकेतन भेजे जाने का आदेश आयोग दिया है।