चोरी करने वाले बनियान गैंग की एंट्री, कॉलोनी और सोसाइटी में गैंग के चार सदस्यों को देखा गया…बिल्ली की तरह रेंगते हुए घूम रहे कॉलोनियों में…

Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 29, 2024

रायपुर// राजधानी रायपुर में चोरी करने वाले बनियान गैंग की एंट्री हुई है। शहर के आउटर के कॉलोनी और सोसाइटी में इस गैंग के चार सदस्यों को देखा गया है। यह बनियान गैंग के लोग इतने खतरनाक है कि ये बिल्ली की तरह रेंगते हुए कॉलोनियों में घूम रहे हैं। आवाज न आए इसलिए चप्पल-जूतों को हाथों में रख लेते हैं। इस बनियान गैंग के दिखने से आउटर के इलाकों में लोगों में खौफ बना हुआ है।

CCTV वीडियो रिंग रोड नंबर-3 के किनारे स्थित एक सोसायटी का है। - Dainik Bhaskar

CCTV वीडियो रिंग रोड नंबर-3 के किनारे स्थित एक सोसायटी का है।

CCTV वीडियो आया सामने

इस मामले में से जुड़ा एक CCTV वीडियो भी सामने आया है। दावा है कि यह वीडियो रिंग रोड नंबर-3 के किनारे स्थित एक सोसायटी का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार संदिग्ध लोगों ने बनियान पहन रखा है। उन्होंने अपने हाथों में चप्पल और जूते थामे हुए हैं। फिर वे दबे पांव धीरे-धीरे चल रहे हैं। जिससे कि बाहर किसी तरह की आवाज न आ पाए।

हाथों में रखते है धारदार हथियार

जानकारी के मुताबिक, ये चोर गैंग कॉलोनी में घूम कर अलग-अलग घरों में रेकी करते हैं। घरों में ताला तोड़ने के लिए अपने हाथों में धार-धार सामान रखे होते हैं। इसके अलावा इनके हाथों में लोहा कटर भी होता है। वारदात के दौरान किसी घर में कोई व्यक्ति जाग जाता है तो यह उन पर हमला भी कर देते हैं। बता दें कि रायपुर के आउटर इलाकों में लगातार चोरियों की वारदातें सामने आ रही हैं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस अब तक इस गैंग को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है।

घरों में ताला तोड़ने के लिए अपने हाथों में धार-धार सामान रखे होते हैं

घरों में ताला तोड़ने के लिए अपने हाथों में धार-धार सामान रखे होते हैं