समर वेकेशन में यात्रियों के लिए राहत के कोच: ट्रेनों में बढ़ी डिमांड, 300 तक पहुंची वेटिंग, इसलिए -कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों में लगेंगे एक-एक एक्स्ट्रा कोच…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 30, 2023

बिलासपुर// समर वेकेशन में छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों में कंफर्म बर्थ के लिए यात्रियों को दिक्कतें हो रही है। स्थिति यह है कि लंबी दूरी की कई गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट 250 से 300 तक पहुंच गई है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए आठ एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक एक्स्ट्रा कोच लगाने की व्यवस्था की है। दावा किया जा रहा है कि इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और कंफर्म बर्थ मिल जाएगा।

दरअसल, गर्मी की छुटि्टयों के चलते ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। कई लोगों ने छत्तीसगढ़ से बाहर जाने का टूर बनाया है, तो कई लोग अवकाश के बाद वापसी की तैयारी में है, जिसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड बढ़ गई है। हालत यह है कि स्लीपर और एसी कोच में कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रहा है।

ट्रेनों की लेटलतीफी से भी परेशान हैं यात्री
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी से भी छत्तीसगढ़ के यात्री परेशान हैं। लोकल ट्रेनों के साथ ही लंबी दूरी तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन तीन से पांच घंटे देरी से चल रही है, जिसके कारण इस भीषण गर्मी में यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। रेलवे की ओर से ट्रेनों की समयबद्धतके दावे फेल साबित हो रहे हैं।

8 ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली आठ एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

इन गाड़ियों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

  • गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा उदयपुर से 3 से 24 जून तक और शालीमार से 4 जून से 25 जून तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा बीकानेर से 4 जून 2023 से 29 जून तक व पुरी से 7 से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा विशाखापटनम से 31 मई से 11 जून तक व कोरबा से 1 से 12 जून तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा इंदौर से 30 मई को व पुरी से 1 जून को उपलब्ध रहेगी।