उपचार के दौरान महिला को होने लगी खून की उल्टी फिर हो गई मौत…परिजनों ने ‘झोलाछाप’ के इंजेक्शन लगाने से मौत होने का लगाया आरोप…
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 16, 2024
बिलासपुर// बिलासपुर में उपचार के दौरान महिला को खून की उल्टी होने लगी और फिर उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि ‘झोलाछाप’ के इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने थाने में शिकायत दी है।मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कलमीटार निवासी रेखा बिंझवार (35) पति लक्ष्मी बिंझवार दो-तीन दिन से सर्दी-बुखार से पीड़ित थी। इस पर पति लक्ष्मी ने उसे गुरुवार को गांव में ही क्लिनिक चलाने वाले कथित डॉक्टर सत्यजीत गोलदार को दिखाने के लिए ले गया।
इंजेक्शन लगाने के बाद खून की उल्टी
रेखा के पति लक्ष्मी का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे 2 इंजेक्शन लगाया। इसके बाद रेखा बदहवास सी हो गई। उसकी सांसें फूलने लगीं। कुछ देर में खून की उल्टियां होना शुरू हो गई। इस पर वह घबरा गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां उपचार के दौरान रेखा ने दम तोड़ दिया।
मेडिकल स्टोर की आड़ में चलाता है क्लिनिक
बताया जा रहा है कि, कथित डॉक्टर सत्यजीत गोलदार मेडिकल स्टोर संचालित करता है। इसकी आड़ में उसने क्लिनिक खोल लिया है। वहां आसपास के गांव के लोगों का इलाज करता है। महिला की मौत की खबर मिलते ही वह क्लिनिक बंद कर भाग गया है।
महिला की तबीयत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए परिजन।
पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
रतनपुर थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अफसर और SDM ने दी है। मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट में मौत के कारण सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश के बाद भी एक्शन नहीं
हाल ही में कोटा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मलेरिया पीड़ित 2 बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई कर 45 से अधिक क्लिनिक सील करने की बात कही गई थी। इसके बाद कार्रवाई बंद हो गई।